प्रिया परिवार के संचालक तेजपालसिंह नूनियां की काेर्ट में पेशी के दौरान हार्ट अटैक से मौत


सीकर. चिट फंड कंपनी “प्रिया परिवार” के संचालक तेजपाल सिंह नूनियां का बुधवार दोपहर को नीमकाथाना काेर्ट में पेशी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चालानी गार्ड ओमप्रकाश एवं उनकी टीम जयपुर से ठगी के मामले की सुनवाई के लिए उनके भाई सुरेन्द्र सिह नूनियां व भतीजा महेश नूनिया सहित तीनों को नीमकाथाना कोर्ट लेकर पहुंची थी।


बुधवार को सात मामलों पर बहस होनी थी। लेकिन बहस लंबी चलने के कारण सुनवाई के दौरान लंच होने पर दुबारा सुनवाई के लिए लंच बाद का समय दिया गया। कोर्ट से बाहर निकलते ही अचानक तेजपाल के सीने में तेज दर्द व बेचैनी होने की शिकायत हुई। जो बाद में बढ़ती चली गई। तेजपाल को उनके भाई व भतीजे के साथ पुलिस स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची।


जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोशित कर दिया। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण अचानक आए हार्ट अटैक को बताया। तबियत बिगड़ने की सूचना पर कोतवाल करण सिंह खंगारोत सहित अन्य पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। बाद शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।


जहां पर गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। 2011 से सेंट्रल जेल में बंद थे। मृत्यु के बाद भाई के वलीन ने कोर्ट में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत अर्जी को लगाया था। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे देश में कंपनी ने करीब 2.87 लाख सदस्य बनाए थे।


गोल्ड सुख कंपनी के डायरेक्टर की भी हार्ट अटैक से हुई थी मौत- 
गोल्ड सुख कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह निर्वाण (54) की हार्ट अटैक से मौत 2012 में हुई थी। वह जयपुर सेंट्रल जेल में आठ महीने तक रहे थे। सीने में दर्द की शिकायत पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर करीब बीस मिनट इलाज चलने के बाद डॉक्टरों ने मृत घाेषित कर दिया था।