कार मालिक से मारपीट कर गाड़ी लूटकर भागे चार बदमाश गिरफ्तार, मेवात से बरामद हुई लूटी गई कार


जयपुर. शहर के आदर्श नगर इलाके में गुरुद्वारा मोड़ के पास से दो दिन पहले कार लूटकर भागने वाली गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को भरतपुर के मेवात इलाके में तसई गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी कार बरामद कर ली है। जबकि गैंग में शामिल दो बदमाश फरार हो गए। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।


एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सौरण गुर्जर निवासी भरतपुर के गंगाकब, आरोपी हरकेश गुर्जर निवासी पूंछरी, आरोपी निरंजन सिंह निवासी तसई तथा जयपुर में जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी रवि महावर उर्फ लाला है। गैंग में शामिल पुंछरी निवासी मुकेश व सेवर निवासी धर्मसिंह फरार चल रहे है। यह कार्रवाई एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह व थानाप्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने की गई।



थानाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि 1 नवम्बर की रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुद्वारा मोड़ के पास कार में बैठे विक्रम वरयानी से मारपीट कर कार लूट ली थी और वहां से भाग निकले थे। सूचना मिलने एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले।


तब सामने आया कि कार लूटने वाले बदमाश मुकेश, धर्म सिंह व रवि थे। उनकी तलाश में पुलिस टीम भरतपुर के नगर कस्बे में भेजी गई। वहां सामने आया कि आरोपी मुकेश कार लेकर यहां आया था। जिसे बेचने के लिए अपने दोस्त हरकेश, सौरण व निरंजन को देकर वापस चला गया।


उसके बाद टीम ने तीन बदमाशों की तलाश शुरु की तब तसई गांव के बाहर रोड किनारे एक धर्म कांटे के पास कार खड़ी करके तीनों बदमाश बैठे थे, जिन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी सौरण गुर्जर के खिलाफ 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। ऐसे ही हरकेश व निरंजन के खिलाफ तीन-तीन प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।