शहर में चार साल पहले पढ़ाई के इरादे से आए दो नाइजीरियन युवक कर रहे थे नशा सप्लाई, अब दोनों गिरफ्तार


जयपुर. नाईजीरिया से पढाई करने के लिए जयपुर आए हुए दो छात्रों को सोमवार को कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने कोकिन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नाईजीरिया निवासी अब्बास व इब्राहिम के कब्जे से 21 ग्राम कोकिन बरामद कर ली। एक आरोपी पीजी हॉस्टल व दूसरा सीलशुदा मकान में अवैध रूप से रह रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि ये कोकिन कुछ दिन पहले मुम्बई में रहने वाले एक नाइजीरियन युवक से खरीदी है।


एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कांस्टेबल महिपाल गुर्जर को सूचना मिली थी कि जगतपुरा स्थित कॉलेज-यूनिर्वसिटी के स्टूडेंट्स को विदेशी छात्र नशे की सप्लाई कर रहे है। तब पुलिस ने जगतपुरा से मालवीय नगर तक सादा वर्दी में रैकी करके संदिग्ध युवकों पर निगरानी रखी। इसके बाद सोमवार को अपेक्स सर्किल स्थित एक कैफे के पास से तस्कर अब्बास व इब्राहिम को पकड़ लिया। यह कार्रवाई एडिशनल डीसीपी विमल सिंह, इंस्पेक्टर लखन खटाना व सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने की।


एक ने पढ़ाई अधूरी छोड़ी और नशा बेचने लगा और दूसरा डिग्री पूरी कर नशा तस्करी से जुड़ा


एडिशनल डीसीपी विमल सिंह नेहरा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अब्बास वर्ष 2016 में पढ़ाई करने के लिए दिल्ली रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में आया था। जहां पर डिग्री पूरी करने से पहले ही उसने पढ़ाई छोड़ दी और जगतपुरा आ गया।


यहां पीजी हॉस्टल में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली गैंग से जुड़ गया और रुपयों के लालच में खुद भी नशा बेचने लग गया। इसी तरह, इब्राहिम से पूछताछ में सामने आया कि वह 2015 में पढ़ाई के लिए आया था। पिछली डिग्री पूरी करने बाद तस्करी करने लग गया। आरोपी अभी एक बैंक द्वारा सीलशुदा अपार्टमेंट अवैध रूप से रह रहा है।