कोटा। प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार सुबह आठ बजे तक प्रदेश में 23 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। कोटा में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है, लेकिन संदिग्ध सामने आ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाए जाने की अपील का जनता ने समर्थन किया है
कोटा रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने के लिए मिली। बड़ी संख्या में छात्र घर जाने के लिए रवाना हुए। वहीं ज्यादातर हॉस्टल खाली नजर आए। यहां बाजारों में भी सुबह किसी तरह की चहल-पहल नहीं दिखी। कोटा में जो लोग सड़कों पर दिख रहे हैं उन्हे पुलिस द्वारा समझाइश कर वापस घर भेजा जा रहा है। साथ ही मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वहीं कुछ मेडिकल की दुकाने भी कोटा में खोली गई हैं।
बारां जिला चिकित्सालय में जनता कर्फ्यू के दौरान कोई मरीज नहीं पहुंचा। इस दौरान डॉक्टर एक दूसरे का तापमान लेते नजर आए।