जयपुर, 23 अक्टूबर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को ही परियोजना समिति की बैठक में मानसरोवर के वीटी रोड पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फाउंटेन स्क्वायर बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस फाउंटेन स्क्वायर को ओर आकर्षित बनाने के लिये यहां फूड कोर्ट और ओपन एयर थियेटर बनाये जायेंगे।
आवासन आयुक्त अरोड़ा ने बताया इस फांउटेन स्क्वायर की परिकल्पना जयपुर के पर्यटन केन्द्र के रूप में की गई है, जहां लोग वीकएंड पर आकर तनाव मुक्त रह सकें। इसकी डिजाइन इस तरह बनाई जायेगी कि यहां सांस्कृतिक समारोह, बड़े त्योहार और शो आयोजित हो सकेें।
अरोड़ा ने बताया कि यहां कई तरह के फाउंटेन लगाए जाएंगे, जहां लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जायेगा। इस एरिया को विभिन्न किस्मों के पेड लगाकर हरियाली से आच्छादित किया जाएगा। यहां आम लोगों को आने में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पार्किंग और जनसुविधाओं का भी निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा, जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किए जाएंगे। यहां बनने वाले फूड कोर्ट में राजस्थानी, साउथ इंडियन, चाइनिज सहित विभिन्न लजीज व्यंजनों की दुकानें खोली जाएंगी। इसके साथ ही यहां एक कन्वेन्सिंग हॉल का निर्माण किया जायेगा।
आवासन आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि इस फाउंटेन स्कवायर की विस्तृत डीपीआर बनाने के लिए आर्किटेक्ट का एक पैनल बनाया जा रहा है, ताकि यहां जल्द कार्य शुरू किया जा सके।
फाउंटेन स्क्वायर के पास बनेंगे बहुमंजिला फ्लैट
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि फाउंटेन स्क्वायर बनने के बाद वी.टी. रोड व अरावली मार्ग के बीच आवासन मण्डल द्वारा बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा। इस फाउंटेन के बनने से यह एरिया शहर के लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनेगा और आवासन मण्डल के फ्लैट उची दरों पर बिकेंगे।