नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया


हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा की ग्राम पंचायत डींगवाला के चक 19 पीबीएन(बी) की रोही में पीबीएन नहर में शनिवार दोपहर पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला। डींगवाला सरपंच की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। एएसआई हंसराज खरोड़ ने बताया कि मृत युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। जिसके टी शर्ट और काले रंग की पेंट पहनी हुई है। जिसके दाएं हाथ की कलाई पर बनवारी नाम गुदा हुआ है। 


एएसआई हंसराज ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण फिलहाल शव को पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एएसआई ने बताया कि हालत देखकर शव ज्यादा पुराना नहीं होना मालूम पड़ रहा है। मौत के कारणों का पता शव की शिनाख्त होने और पोस्टमार्टम होने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर सरपंच प्रतिनिधि फतेह मोहम्मद की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।


ये कैसी व्यवस्था 
नहर में शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को स्वयं ही नहर से शव निकालना पड़ा। पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखने के लिए डी फ्रिजर की व्यवस्था भी थी। जिसके कारण पुलिस द्वारा स्वयं ही बर्फ की सिल्लियों की व्यवस्था कर शव को भी मोर्चरी में रखा गया। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप सिंघल सें पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में विभाग की तरफ से एक ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त था। जिसके ड्यूटी के दौरान भी शराब के नशे में धुत रहने के कारण उसे एपीओ कर दिया गया है। नए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति के लिए सीएमएचओ को लिखा गया है। वहीं एएसआई हंसराज खरोड़ ने बताया कि उनके व उनकी टीम द्वारा यह कार्य मानवीय दृष्टिकोण के लिहाज से किया गया है।