जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी, मधुबन हाउसिंग बोर्ड और बासनी क्षेत्र में टिड्डी का एक दल पहुंचा हैं। शहरी क्षेत्र में टिडि्डयों को मंडराते देख लोग बाहर निकल आए और उन्हें देखने लगे। कुछ लोगों ने थाली व पीपे बजाकर उन्हें बैठने नहीं दिया। हालांकि कुछ स्थान पर टिडि्डयां नीचे भी उतरी। लेकिन देर रात आई तेज आंधी के साथ टिडि्डयों का दल भी बिखर गया।
कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण दल की टीम को गुरुवार रात तिंवरी के पास मालूंगा क्षेत्र में टिड्डी के एक दल के आने की सूचना मिली। टीमों ने जब कंट्रोल करने की कार्रवाई शुक्रवार सुबह शुरू की तो वहां से बचकर निकली टिड्डी का रुख जोधपुर की तरफ हो गया। दोपहर के बाद यह टिड्डी मधुबन हाउसिंग बाेर्ड, कुड़ी भगतासनी, सरस्वती नगर और बासनी के आसपास के क्षेत्रों में मंडराने लगी। यहां टिड्डी को देखकर लोग पारंपरिक रूप से उन्हें भगाने के लिए थालियां बजाने लगे। इन क्षेत्रों में कुछ पेड़ों पर टिड्डी लिपटी हुई भी नजर आईं। शाम को कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि यह टिड्डी दल बहुत छोटा है। देर रात जोधपुर में आए अंधड़ के सात चली तूफानी हवा में यह टिड्डी दल बिखर गया और हवा की दिशा में आगे चला गया।
वर्तमान में एक दल जिले के ओसियां के कलाऊ क्षेत्र में बैठने की सूचना है, जिसे आज कंट्रोल किया जाएगा। वहीं बाप व फलोदी के क्षेत्र में भी एक टिड्डी दल की सूचना थी, लेकिन वह दल शुक्रवार शाम इन क्षेत्रों में तेज आंधी आने की वजह से बिखर गया है।
जोधपुर शहर में टिड्डियों की दस्तक, कुड़ी, मधुबन व बासनी में दिखाई दी, देर रात आंधी के साथ बिखर गई