चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा

 



चूरू में जगह-जगह तैनात की गई मेडिकल विभाग की टीमें।


चूरू


जिले में शनिवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मिले है, इनमें 3 सरदारशहर, 4 सुजानगढ़, 2 रतनगढ़ एवं 1 बीदासर का शामिल है। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 152 पहुंच गया। जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जांच रिपोर्ट में चूरू जिले के 10 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। 8 प्रवासी हैं तथा व दो सुजानगढ़ में स्थानीय हैं। आने के साथ ही प्रवासियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया।


जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि सरदारशहर के 3 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें सभी प्रवासी हैं। इनमें दो मुंबई से आए। रतनगढ़ के गांव भूखरेड़ी का 32 वर्षीय युवक कर्नाटक से एवं पड़िहारा का 76 वर्षीय व्यक्ति सूरत से आया है। दोनों क्वारैंटाइन थे। बीदासर का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। इसी तरह सुजानगढ़ में 4 कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिसमें से दो प्रवासी हैं। इनमें 5 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, अन्य की आयु क्रमश : 35, 28 और 33 साल है।


दिल्ली से जयपुर इलाज कराकर लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली से राजलदेसर लौटी वार्ड 19 की 54 वर्षीय एक केंसर मरीज महिला की जांच जयपुर महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. संजय बुंदेला ने बताया कि महिला 2 जून को परिवार सहित दिल्ली से राजलदेसर लौटी थी, जिसपर स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार को होम आइसोलेट किया गया। परिजन उक्त कैंसर पेसेंट महिला को अगले दिन कार किराए करके जयपुर महात्मा गांधी अस्पताल स्वास्थ्य जांच के लिए ले गए। जयपुर अस्पताल में सैंपल लेकर की गई जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।


मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जांच आज से बंद
राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच शनिवार से नहीं होगी। ये जानकारी प्राचार्य डॉ. सीताराम गोठवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बिजली की नई लाइन डालने एवं उसकी टेस्टिंग के चलते आगामी कुछ दिनों के लिए सैंपल की जांच बंद की गई है। बिजली लाइन की टेस्टिंग के लिए दिल्ली की टीम आई हुई है। अगले कुछ दिनों तक लाइन टेस्टिंग व बिजली सप्लाई डिस्टर्ब को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।