बगदादी की बहन को उसके पति और बहू के साथ गिरफ्तार किया


नई दिल्ली
तुर्की के लड़ाकों ने ISIS लीडर बगदादी की बहन (रसमिया अवद) को सीरिया के उत्तरी शहर एजाज से गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक, उसके साथ-साथ उसके पति और बहू को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है। एजाज शहर जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है, वह क्षेत्र तो सीरिया में पड़ता है, लेकिन उस पर कब्जा तुर्की का है।


जिस समय बगदादी की बहन को गिरफ्तार किया गया था उस समय उसके साथ में पांच बच्चे थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पूछताछ में उससे ISIS के बारे में कई अहम जानकारियां मिलेंगी जिसका फायदा उठाया जा सकता है।


NBT

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 27 अक्टूबर को ऐलान किया था कि ISIS का सरगना अबु बकर अल-बगदादी एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया। पहले उसने अमेरिकी सैनिकों से भागकर छिपने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ से घिर जाने के बाद उसने खुद को बम से उड़ा लिया। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उसके मारे जाने को लेकर अभी तक स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन ISIS की तरफ से जारी ऑनलाइन ऑडियो में उसके मारे जाने की पुष्टि की गई है।