मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सत्ता और सीएम पद के लिए जारी विवाद के बीच राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय राउत ने रविवार को बीजेपी पर राज्य के विधायकों को पक्ष में करने के लिए अपराधियों का इस्तेमाल करने और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के साथ राउत ने यह भी कहा है कि अगर बीजेपी नहीं मानती है तो महाराष्ट्र में शिवसेना का सीएम होगा क्योंकि प्रदेश के 170 से अधिक विधायक हमारे साथ हैं।
मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के विधायकों को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों, गुडों और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 24 अक्टूबर से ही जिस तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, वह एक 'रहस्यमयी' चीज है। राउत ने कहा कि वह जल्द ही इस बात का खुलासा करेंगे कि कैसे बीजेपी गुडों और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विधायकों को पक्ष में करने के लिए कर रही है।
'शिवाजी पार्क में शपथ लेगा शिवसेना का सीएम'
हाल के घटनाक्रम के बारे में बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि शपथग्रहण के लिए गेस्ट हाउस, वानखेड़े स्टेडियम, महालक्ष्मी रेसकोर्स बुक किया गया है। लेकिन बीजेपी ने अभी तक सरकार बनाने का दावा क्यों नहीं किया है? उन्होंने कहा कि शिवसेना के एक मुख्यमंत्री मुंबई के दादर क्षेत्र में शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे और दावा किया कि उनकी पार्टी को 170 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलेगा।
बीजेपी ने कहा- राउत के बयान की जानकारी नहीं
इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य में मंत्री गिरीश महाजन ने नासिक में संवाददाताओं से कहा कि सरकार गठन से संबंधित गतिरोध नौ नवंबर तक सुलझा लिया जाएगा, उस दिन वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। राउत के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'राउत क्या बोल रहे हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।' महाजन ने कहा, 'उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का अधिकार दिया है, इसलिए वह बात कर रहे हैं। उन्हें उदाहरण देना चाहिए था कि किसने किस पर दबाव डाला है।'