बैंक धोखाधड़ी / जयपुर की एमजी केबल्स की 20 कराेड़ रु. की संपत्ति अटैच, 3 संचालकों पर ईडी की कार्रवाई


जयपुर. ईडी ने देना बैंक धाेखाधड़ी मामले में जयपुर की एमजी केबल एंड कम्यूनिकेशन के तीन संचालकाें की 20.35 करोड़ रु. की संपत्ति अटैच की है। इनमें दो आवासीय भवन, एक कारखाना, पांच कार्यालय, दो भूखंड, कृषि भूमि तथा जयपुर स्थित जीआईटी कॉलेज का छात्रावास शामिल है।


इनका मूल्य 18.93 करोड़ रु. आंका गया है। इसके अलावा बैंक जमा, कारखाने व तीन कारों समेत 1.42 करोड़ रु. की चल संपत्ति भी शामिल है। ईडी के अनुसार एमजी केबल्स के डायरेक्टर श्रीपाल चौधरी व अन्य पदाधिकारियाें अनुराधा चौधरी व अभिनव चौधरी के खिलाफ पुलिस ने पिछले साल चार्जशीट पेश की थी। ईडी की जांच में पता चला कि एमजी केबल्स की कंपनियों ने रिलायंस इंटरनेशनल, न्यू जेनरेशन आईएनसी व  कंडोई मेटल पावडर मैन्यूफैक्चरिंग प्रा. लि. के जरिए बड़ी कीमतों पर खरीद-बिक्री दर्शाई।


इसी आधार पर देना बैंक से लाेन लिया, जबकि ये कंपनियां फर्जी थी। इनमें कोई खरीद-फराेख्त नहीं हुई थी। इस तरह एमजी केबल्स ने देना बैंक समेत अन्य कर्जदाताओं के साथ धोखाधड़ी की थी। इसी के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। मामले की जांच जारी है।