गेबाराम चौहान, जालोर। जिले के भीनमाल में स्थित 72 जिनालय में अखिल भारतीय हुंडिया परिवार के दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन लक्ष्मी वल्लभ पार्श्वनाथ मंदिर प्रांगण में प्रातःकाल महा पूजन के साथ भक्ति का आयोजन किया गया । जिसमें संगीतकार आशीष मोरखिया, अंकुर हुंडिया व दिनेश ने भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर आयोजन को भक्तिमय बना दिया । हुंडिया परिवार के कुलगुरु ललित महाराज ने हुंडिया परिवार के इतिहास के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सुरेश हुंडिया ने हुंडिया सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार का हेल्पिंग, मेडिकल व एजुकेशन फण्ड तैयार किया जाए, जिसका सबको लाभ मिले । साथ ही फाइनेंस, एकता, सगाई, विवाह, तलाक, आईएएस, आईपीएस व राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की बात की । दिलीप हुंडिया ने हुंडिया परिवार ऐप के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि शीघ्र ही एक अखिल भारत स्तर का ऐप तैयार किया जाएगा । सम्मेलन में मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी, संचालक मीठालाल जांगिड सहित कई महानुभावों एवं लाभार्थियो का बहुमान किया गया । सम्मेलन में कई विषयों पर उगमराज हुंडिया, हीराचंद हुंडिया, सुकनराज हुंडिया, जवाहरलाल हुंडिया, अंकिता हुंडिया अहमदाबाद, हसमुख हुंडिया, प्रकाश भाई, अंकुर हुंडिया, सुरेश हुंडिया ने अपने अपने विचार रखे । आगामी तृतीय सम्मेलन सरेमल केशरीमल हुंडिया परिवार आहोर की तरफ से कराया जाएगा । जिसके समय एवं तिथि की बाद में की जायेगी ।
सम्मेलन में बाबूलाल हुंडिया, मदनलाल हुंडिया, उगमराज हुंडिया, हीराभाई हुंडिया, हीराचंद हुंडिया, दिलीप भाई हुंडिया, धनराज हुंडिया, पृथ्वीराज हुंडिया, राजेन्द्र, किशोर, कपूर सोहनराज, अनिल हुंडिया, सम्पतराज मोकलसर, मदनराज अहमदाबाद सहित बड़ी संख्या में हुंडिया परिवार के लोगों ने भाग लिया ।