जयपुर. ग्रामीण जिला पुलिस ने सोमवार को 37 वीं कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 1 बाल अपचारी भी शामिल है। अभियुक्तों के कब्जे से चार अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद किये है। इन्होंने नकली नोट छापने की भी योजना बना रखी थी। पुलिस ने इनके कब्जे से नकली नोटों की फोटो कॉपी व प्रिन्टर भी बरामद किया है।
पुलिस की दो टीमों ने इन बदमाशों को पकड़ा
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि पहली टीम ने नाकाबंदी प्वाईट पर आ रही एक संदिग्ध मोटरसाईकिल को रूकवाकर चैक किया गया। तब ममाणा थाना नरैना निवासी रघुनाथ चौधरी (20) के कब्जे से एक देशी कट्टा मिला। वहीं दूसरी टीम को मालपुरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल को रूकवा कर चैक किया गया। तब चालक हेमेन्द्र जाट (48) निवासी कैरिया खुर्द थाना दूदू के पास एक रिवाल्वर व 04 जिन्दा कारतूस मिले।
इसके बाद ग्राम धांधोली में हरजीराम जाट के मकान में दबिश देकर 345 बोर की एक बन्दूक बरामद की। इसके बाद ग्रांम धांधोली स्टैण्ड से एक नाबालिक युवक को अवैध पिस्टल तथा 04 जिन्दा कारतूस एवं 04 खाली केस के साथ निरूद्ध किया। पूछताछ में गैंग के सदस्य हेमेन्द्र ने रंगीन प्रिन्टर के माध्यम से नकली नोट छापने की तैयारी का खुलासा किया। छापे गये नकली नोटों को असली नोटो के साथ मिलाकर पैट्रोल पम्प व बाजारों में चलाते। इसके बाद पुलिस टीम ने गैंग को पकड़ लिया।
कांस्टेबल ने दी सूचना, तकनीकी टीम ने जुटाई गैंग की जानकारी
दूदू थानाप्रभारी दीपक खंडेलवाल के मुताबिक दूदू थाने के कांस्टेबल सांवरमल को इस गैंग के बारे में सूचना मिली थी। तब साईबर सेल प्रभारी एएसआई रतनदीप बापट ने तकनीकी विश्लेषण से गैंग के हथियार तस्करी के ठिकाने एवं तस्करी में संलिप्त सदस्यों की पहचान की। इसके बाद जब अवैध हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग के दूदू क्षेत्र में मूवमेंट की जानकारी हुई। तब दूदू के एसआई भजनाराम चौधरी व एएसआई कश्मीर सिंह के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर गैंग के आने के सम्भावित रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई।