टोंक। एसीबी ने मालपुरा ब्लॉक की तिलांजु ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) देवकीनंदन शर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार को पंचायत मुख्यालय पर ही गिरफ्तार कर लिया। वीडीओ ने यह रिश्वत ग्राम पंचायत में करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के ठेकेदार के करीब 28 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में मांगी थी।
एसीबी के एएसपी विजयसिंह ने बताया कि सोमवार को फरियादी ठेकेदार ने एसीबी को रिपोर्ट दी थी कि उसने तिलांजु पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्य करवाए थे। उनके बिल पास करने की एवज में तिलांजु पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी सोप निवासी देवकी नंदन शर्मा के बिल पास करने के बदले बिल राशि का पांच प्रतिशत मांगा था।
फरियादी ने ग्राम विकास अधिकारी को एक लाख 10 हजार रुपए एक से डेढ़ माह पहले दे दिए थे। फिर भी बिल पास नहीं कर रहा था और आए-दिन और रुपए देने की डिमांड कर रहा था। इससे परेशान होकर सोमवार को फरियादी ने एसीबी में शिकायत की। इसका सोमवार को ही सत्यापन करवाया।
इसमें फरियादी का आरोप सही पाया गया। इस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को फरियादी को केमिकल लगे 15 हजार रुपए देकर ग्राम विकास अधिकारी को देने भेजे। दोपहर करीब दो बजे फरियादी ने प्लानिंग के तहत 15 हजार रुपए तिलांजु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर ग्राम विकास अधिकारी देवकीनंदन शर्मा को दे दिए।
ठेकेदार ने एसीबी को इशारा कर दिया। एसीबी टीम ने एएसपी विजयसिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रवेश किया और ग्राम विकास अधिकारी से ठेकेदार से लिए 15 हजार रुपए बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।