नई दिल्ली
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए पहले देशभर में रेलगाड़ियों के परिचालन पर पाबंदी के बाद अब घरेलू उड़ानों पर भी पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंटरनैशनल उड़ानों का संचालन रोकने के बाद अब देशभर में घरेलू उड़ानों का संचालन भी थम जाएगा। यह प्रतिबंध 24 मार्च 2020 की आधी रात के 23:59 बजे के बाद प्रभावी होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। डीजीसीए के आदेश के मुताबिक, घरेलू उड़ानों पर यह पाबंदी 31 मार्च, 2020 को रात 23.59 बजे तक लागू रहेगी।
कार्गो विमानों का संचालन बरकरार
उन्होंने बताया कि दिल्ली के हवाई अड्डे पर 24 मार्च को दिनभर घरेलू उड़ानों का संचालन होगा, लेकिन उस दिन आधी रात के बाद देश में किसी भी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन नहीं होगा। हालांकि, कार्गो उड़ानों पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
सभी एयरलाइंस को निर्देश
सभी विमानन कंपनियों को कहा गया है कि वे 24 मार्च को अपने उड़ानों के संचालन की योजना इस तरह से बनाएं कि उनका विमान 23:59 बजे से पहले हवाई अड्डे पर लैंड कर जाए। दिल्ली सरकार की तरफ से बीते रविवार को जारी आदेश में सोमवार, 23 मार्च से ही दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के रोके जा