युवक ने पार्क में फांसी लगा कर जान दी, अपनी शॉल से बनाया फंदा


जयपुर। जयपुर के रिहायशी इलाके विद्याधर नगर में एक शनिवार को युवक ने पार्क में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने फांसी पर लटके युवक को देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है।


पुलिस के अनुसार सेंट्रल स्पाइन के शिवशक्ति टॉवर के सामने एक पार्क में बच्चों के खेलने वाले इक्विपमेंट से किसी युवक ने शॉल को फंदा बना कर फांसी लगा ली। यह रिहायशी इलाका है तथा यहां चहल-पहल रहती है।


पुलिस का मानना है कि युवक ने सुबह अंधेरे में ही फांसी लगाई है। पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को मृतक के कपड़ों या आस-पास से कोई कागज या कार्ड नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगी है।