दूसरे जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू, जिला प्रषासन ने मांगी इच्छुक विद्यार्थियों की सूचना


- एसडीएम जयपुर (0141-2209008), सांगानेर (0141-2731100) एवं आमेर (0141-2530180) को भेजी जा सकती है सूची
जयपुर, 25 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने बताया कि जयपुर में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर रहे अन्य जिलों एवं राज्यों ऐसे छात्र जो लाॅकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पाए एवं अब अपने गृह जिले अथवा गृह राज्य जाने के इच्छुक हैं, उनकाक जिला प्रषासन द्वारा उनके जिलों एवं राज्यों में भिजवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार जयपुर जिला प्रषासन द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार करवाई जा रही है जो अपने गृह जिले या गृह राज्य में जाने के इच्छुक हैं। अपने छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित षिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर्स आदि एवं इच्छुक छात्रों को अपने सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क करना होगा। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सांगानेर से दूरभाष 0141-2731100 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सांगानेर तहसीलदार श्री मुकेष मीणा (8118892060) को भी विद्यार्थियों का विवरण प्रदान किया जा सकता है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी जयपुर से  0141-2209008 एवं उपखण्ड अधिकारी आमेर से 0141-2530180 पर अथवा नायब तहसीलदार आमेर श्री महेष ओळा (9352211665) से सम्पर्क कर घर जाने के इच्छुक विद्यार्थियों की सूचना दी जा सकती है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ एवं कलक्टेªट वार रूम के प्रभारी श्री अषोक कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल घर जाने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों की सूचना एकत्र की जा रही है। विद्यार्थियों की संख्या एवं गंतव्य के आधार पर इन्हें घर भेजने की प्रक्रिया जल्द तय कर ली जाएगी।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image