भरतपुर जेल में पहुंचा कोरोना / सेंट्रल जेल सेवर में सब्जी सप्लाई करने वाला पॉजिटिव निकला, पांच दिन से खांसी-जुकाम से परेशान था   


भरतपुर. भरतपुर. जिले में रविवार को कोरोना का एक और नया पॉजिटिव मरीज आया है। यह 48 वर्षीय सेवर के मिलिट्री गेट के सामने बिहारी मंदिर के पास का निवासी है। पिछले 4-5 दिन से उसे खांसी, जुकाम की शिकायत थी। उसने निजी चिकित्सक से दवाएं लीं, लेकिन कोई आराम नहीं मिला। आखिर शनिवार को वह ब्लॉक के सेवर अस्पताल पहुंचा। जहां कोरोना की जांच का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट रविवार सुबह पॉजिटिव आई है।


सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आया मरीज सब्जी का काम करता है। वह भरतपुर सेंट्रल जेल सेवर में भी सब्जी की सप्लाई करता है, लेकिन चार-पांच दिन जब से बीमार हुआ है, तब से उसने सेवर जेल में सब्जी की सप्लाई नहीं की है। इसके अलावा वह सब्जी मंडी भी नहीं गया। वह कुम्हेर गेट सब्जीमंडी से सब्जी खरीदता है।


बीमारी के दौरान वह अपने घर में परिवार से अलग कमरे में रहा है। उसे कोरोना वार्ड आरबीएम अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इधर, सेवर में स्क्रीनिंग व सैंपलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है और सेवर जेल में एक दिन पहले ही शनिवार से बंदियों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है, जिसमें अब तक 125 बंदियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।


123 लोग पॉजिटिव से हो चुके हैं निगेटिव
जिले में अब तक 8588 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8064 की रिपोर्ट आई है और उनमें 135 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया है। इनमें से 123 लोग पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं और 8 केस एक्टिव हैं, जिनमें से सात लोगों का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में और एक मरीज का एसएमएस जयपुर में इलाज किया जा रहा है। अब तक कोरोना पॉजिटिव चार लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें तीन की जयपुर में और एक व्यक्ति की भरतपुर में मौत हुई है, परंतु मौत के कारण अन्य भी हैं।