कुंड में डूब रहे भाई को बचाने आई बहन फिर मां भी फिसली, तीनों की लाशें बाहर आईं


नोखा.. बीकानेर जिले की नोखा तहसील के अणखीसर गांव में स्थित पानी की डिग्गी (छोटा कुंड) में डूबने से मां-बेटा और बेटी की संदिग्ध मौत हो गई। भाई को बचाने के प्रयास में उसकी बहन और दोनों बच्चों को बचाने के प्रयास में मां भी कुंड में डूब गई,  जिससे तीनों की मौत हो गई।


एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि अणखीसर के रामधन ने रामेश्वर कुलरिया का खेत बिजाई करने के लिए ले रखा था। सोमवार सुबह वह गांव गया था। उसकी पत्नी गुड्डी (35) चाय बना रही थी। पुत्री मनीषा (8) और पुत्र रामस्वरूप (5) खेत में पेड़ों में पानी दे रहे थे। रामस्वरूप डिग्गी से पानी लेकर आ रहा था, तभी वहां जमा काई में उसका पैर स्लिप हो गया और वह डिग्गी में डूबने लगा। उसकी बहन मनीषा उसे बचाने पहुंची तो वह भी डूबने लगी। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुड्डी दौड़कर आई और वह भी बच्चों को निकालने के प्रयास में डूब गई।


दूर खड़े उसके ससुर ने ग्रामीणों को मदद के लिए आवाज लगाई। खेत मालिक सहित ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीओ नेम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांव के मनफूल, पुलिस कांस्टेबल देवाराम, सतीश आदि ने शवों को निकाला। पुलिस ने बागड़ी रेफरल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image