मिर्धा अपहरण कांड के दोषी आतंकी हरनेक सिंह को विशेष पैरोल देने से इनकार,


जयपुर.। राज्य सरकार की ओर से राजेन्द्र मिर्धा अपहरण कांड के अभियुक्त आतंकी हरनेक सिंह को 28 दिन के कोरोना विशेष पैरोल पर रिहा करने से इनकार कर दिया है। वहीं अभियुक्त हरनेक सिंह ने पहले सरकार द्वारा उसकी पैरोल मंजूर करने और बाद में रद्द करने की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।


याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत में पेश जवाब में 17 अप्रेल की पैरोल कमेटी की बैठक में हरनेक सिंह सहित तीन अन्य बंदियों को स्वीकृत पैरोल रदृद करने की जानकारी दी। जिस पर अदालत ने सरकार को 17 अप्रैल के आदेश की कॉपी अभियुक्त के वकील को मुहैया कराने के लिए कहा। साथ ही मामले की सुनवाई आठ मई को तय की है।


एडीजे कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा
याचिका में हरनेक सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जेलों में भीड़ कम करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत विशेष पैरोल पर रिहा होने वाले 148 बंदियों में उसका नाम भी शामिल था, लेकिन सरकार ने 17 अप्रैल की बैठक में उसे बिना किसी कारण पैरोल पर रिहा करने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि फरवरी 1995 में हुए मिर्धा अपहरण कांड केस में आतंकी हरनेक सिंह को 7 अक्टूबर, 2017 को एडीजे कोर्ट जयपुर ने उम्रकैद की सजा दी थी और वह सेन्ट्रल जेल में सजा भुगत रहा है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image