नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर पत्नी को चाकू से गोदा, बीच-बचाव करने आए छोटे भाई पर भी किए कई वार


संगरिया.। नशापूर्ति के लिए पैसे देने से मना करने पर पति ने पत्नी व छोटे भाई को चाकू से गोद दिया जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को श्रीगंगानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चकप्रतापनगर गांव के वार्ड सात में गुरुवार रात हुआ।


मास्टर जगतारसिंह खोसा, उनके भाई बलकरणसिंह व अन्य ने गली में शोर सुना तो दौड़कर राकेश के घर पहुंचे। लहुलुहान हालत में घायलों को अपनी कार से सरकारी हस्पताल पहुंचाया। एएसआई सुखपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।


सुखपाल सिंह ने बताया कि गांव के वार्ड सात निवासी राकेश कुमार (27) पुत्र इंद्राज सुथार की पत्नी सुशीला देवी (26) तथा छोटा भाई नरेश कुमार (25) गुरुवार शाम खेत में मजदूरी कर तूड़ी लेकर घर आए। राकेश ने नशा करने के लिए पैसे मांगे तो सुशीला ने मना कर दिया। इस बात पर रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों में झगड़ा हो गया। राकेश ने गुस्से में सुशीला के पेट, पसली समेत कई जगहों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। शोर सुनकर नरेश बीच-बचाव करने आया तो उसके पेट, कोहनी, पसली पर राकेश ने चाकू से वार किए। इससे दोनों लहूलुहान हालत में बेहोश होकर गिर गए। राकेश बाइक लेकर चला गया। राकेश चिनाई मिस्त्री है।



चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने घायलों को संभाला


मास्टर जगतार ने बताया कि परिजनों के शोर व चीख-पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने उन्हें संभाला। दोनों घायलों को कार से सरकारी अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें हनुमानगढ़ रैफर कर दिया। वहां से शुक्रवार तड़के श्रीगंगानगर भेज दिया। नरेश लकड़ी मिस्त्री है। लॉकडाउन के दौरान खेतों में मजदूरी कर पेट पाल रहे हैं। नरेश के एक बेटी व राकेश के दो छोटे बच्चे हैं। घर में दोनों भाई एक घर में ही अलग-अलग रहते हैं।


छोटे भाई की पत्नी ने करवाया मामला दर्ज


मंजू पत्नी नरेश कुमार निवासी चकप्रताप नगर ने पुलिस थाने में राकेश कुमार (27) पुत्र इंद्राज सुथार के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने उसके पति नरेश व उसकी बहन सुशीलादेवी के साथ भी मारपीट की और उन्हे गंभीर चोटे पहुंचाई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।


वर्जन : आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है। - इंद्र कुमार वर्मा, सीआई पुलिस थाना संगरिया।