पूर्वांचल के बाहुबली नेता और बीएसपी से सांसद रहे धनंजय सिंह गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए


जौनपुर
पूर्वांचल के बाहुबली नेता और बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल को अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धनंजय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सीजेएम ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के लाइन बाजार थाने में अभिनव ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ तहरीर देकर रंगदारी मांगने और न देने पर अपहरण करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार देर शाम धनंजय को गिरफ्तार कर लिया।


धनंजय का सहयोगी भी अरेस्ट
धनंजय के साथ ही उनके सहयोगी विक्रम सिंह नामक युवक को भी अरेस्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, धनंजय को गिरफ्तार करने के लिए जौनपुर स्थित उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।


धनंजय का सियासी सफरनामा
आपको बता दें कि 2002 में रारी (अब मल्हनी) विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद वह 2007 में जेडीयू से विधायक बने और फिर 2009 में बीएसपी में शामिल हो गए। 2009 के लोकसभा चुनाव में वह जौनपुर से संसद पहुंचे।


हालांकि 2011 में बीएसपी चीफ मायावती ने धनंजय को पार्टी से निकाल दिया। 2014 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद 2017 में उन्होंने निषाद पार्टी के बैनर पर विधानसभा चुनाव लड़ा और फिर हार गए। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image