महाराष्ट्र: स्थानीय मजदूरों से ज्यादा काम कराने पर जोर, प्रवासियों से परहेज की तैयारी में शिवसेना


मुंबई
प्रवासी मजदूरों के पलायन के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर स्थानीय बनाम बाहरी की सियासत शुरू हो गई है। प्रवासी मजदूरों के बड़ी संख्या में पलायन करने के बाद महाराष्ट्र की सरकार ने अब ऐसी रणनीति बनाई है, जिससे कि महाराष्ट्र के मूल निवासियों को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। सरकार का उद्देश्य है कि इससे एक बार फिर उद्योगों को बिना मजदूरों की कमी के फिर से संचालित कराया जा सके।

शिवसेना की महाअघाड़ी सरकार को भी यह पता है कि प्रवासी मजदूरों के पलायन से उद्योगों को मजदूरों की भारी किल्लत होने वाली है। ऐसे में शिवसेना ने एक बार फिर उसी लाइन पर काम करना शुरू किया है, जिसकी शुरुआत बाला साहब ठाकरे ने की थी। इसी बहाने शिवसेना एक तीर से दो निशाने लगा रही है एक तरफ जहां वह भूमि पुत्रों को नौकरी देने के अपने वादे को पूरा कर रही है तो वहीं महाराष्ट्र में मजदूरों की किल्लत को भी दूर करने का प्रयास कर रही है।


सोलापुर से की गई है शुरुआत
शिवसेना ने अब स्थानीय युवाओं को ही तमाम औद्योगिक इकाइयों में समायोजित करने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य के सोलापुर जिले से मिशन भूमिपुत्र की शुरुआत की गई है। अब इसे राज्य के अन्य जिलों में भी फैलाने की तैयारी की जा रही है।


मजदूरों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई भी ये कह चुके हैं कि दूसरे राज्य से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को अब यहां पर नौकरी के लिए सरकार से पंजीकरण कराना होगा। ऐसी स्थितियों में यह माना जा रहा है कि तमाम जटिलताओं के कारण प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र में काम पाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image