पी चिदंबरम और कार्ति की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने फाइल की चार्जशीट


नई दिल्ली
आईएनएक्स मीडिया मामले में (INX Media Case)पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की तकलीफें दोबारा बढ़ सकती हैं। ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

ईडी ने फाइल की चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ईडी ने सोमवार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत में एक पासवर्ड से सुरक्षित ई-चार्जशीट दायर की गई। अदालत ने निर्देश दिया है कि हालात ठीक होने पर चार्जशीट की हार्ड कॉपी दाखिल कर दें।


पी चिदंबरम, कार्ति के अलावा और भी नाम
चार्जशीट में चिदंबरम के अलावा उनके बेटे कार्ति के चार्टर्ड अकाउंटेंट एस भास्कररमन और अन्य का भी नाम है। चिदंबरम को पिछले साल 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल 16 अक्टूबर को ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।


छह दिन बाद, 22 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता को जमानत दे दी लेकिन ईडी मामले में उन्हें पिछले साल चार दिसंबर को जमानत मिली थी। वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए INX मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए CBI ने 15 मई, 2017 को अपना मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।