आरपीएस की कनिष्ठ स्केल की वर्ष 2019-20 की रिक्तियों के विरूद्ध हुआ प्रमोशन-66 पुलिस इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर बने उपाधीक्षक


जयपुर. राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश के 66 पुलिस इंस्पेक्टर्स को पुलिस उपाधीक्षक(आरपीएस) की पदोन्नति देकर दीपावली का तोहफा दिया है। यह पदोन्नति राजस्थान पुलिस सेवा नियम, 1954 के नियम 28 के अंतर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक दिनंबर 10 अक्टूबर 2019 की अभिशंषाओं के अनुसार दी गई।


जिसमें आरपीएस की कनिष्ठ स्केल की वर्ष 2019-20 की रिक्तियों के विरूद्ध 66 पुलिस इंस्पेक्टर्स को कार्यग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए राजस्थान पुलिस सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में वरिष्ठता सह योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी गई है।


इस आदेश के अनुसार पदोन्नत पुलिस निरीक्षकों में रामेश्वरलाल, विजय शंकर, गुमानाराम, मेघाराम, मूलचंद मीणा, गोपीचंद मीणा, सीताराम, रघुवीर सिंह, भंवरलाल, चेतना भाटी, मनोज कुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह, सूर्यवीर सिंह, सुनील कुमार झांझडिया, सुरेंद्र सिंह जाट, रामचंद्र, जितेंद्र कुमार जैन, वीरेंद्र कुमार शर्मा, अन्नराज पुरोहित है।


इसके अलावा रविंद्र कुमार बोथरा, अमजद खां, आनंद सिंह राजपुरोहित, महेंद्र कुमार गुप्ता, आलोक कुमार वर्मा, अमरजीत चावला, ओमप्रकाश सोलंकी, प्रशांत कौशिक, मनोज कुमार गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, संजय कुमार शर्मा, गजेंद्र सिंह चंपावत, उम्मेद सिंह, मनीष कुमार शर्मा, शंकर लाल जाट, सीमा चौपड़ा, संजीव कुमार, सलेह मोहम्मद, उमेश गुप्ता, मनीष कुमार, विक्की नागपाल, प्रदीप कुमार है।


इसके अलावा विजय सेहरा, विश्वास अटल, रामेश्वर लाल, दीपक कुमार, घनश्याम, कुलदीप सिंह, राजकुमार शर्मा, गजेंद्र सिंह, गोमाराम, प्रेम बहादुर निर्भय, डूंगर सिंह चूंडावत, नेत्रपाल सिंह राव, पुष्पेंद्र आढ़ा, धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार निठारवाल, शिवरतन गोदारा, मोहम्मद इस्लाम खान, नरेंद्र दायमा, अरविंद कुमार जाट, राहुल जोशी, बुद्धाराम विश्नोई, राजेश कुमार शर्मा, राजेश चौधरी, परसराम चौधरी, अनिल कुमार शर्मा है।