अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने व धारदार हथियार लेकर घूमने के दो आरोपी युवक गिरफ्तार


जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ व धारदार कटार रखने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को यह कार्रवाई गलतागेट थानाप्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में की गई।


पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजीव पचार ने बताया कि आरोपी रियाज खान उर्फ बाबू (23) निवासी मनोहरपुर कच्ची बस्ती, जगतपुरा थाना जवाहर सर्किल को 1 ग्राम 55 मिलीग्राम स्मैक पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।


इसी तरह, गलतागेट थाना पुलिस ने अवैध कटार रखने के आरोप में आबिद उर्फ बाबा (25) निवासी घासेडा थाना नुहू कोतवाली जिला मेवात हरियाणा हाल लालपोस शमसान के पीछे कच्ची बस्ती दिल्ली बाईपास रोड थाना गलतागेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता व एसीपी रामगंज राजेन्द्र नैन के निर्देशन में की गई। आरोपी रियाज खान उर्फ बाबू व आबिद उर्फ बाबा नशा करने के आदि है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।