जोधपुर. केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा पर स्थित बीएसएफ पोस्ट रायथनवाला पर पहुंच जवानों के बीच दीपावली मनाई। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है और लोग बगैर किसी भय व दिक्कत के हर्षोल्लास के साथ दीपावली मना रहे है। जवान देश के लिए बहुत कुछ त्याग कर रहे है। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पार्टी पदाधिकारियों के साथ आज सुबह जैसलमेर जिले की सीमा चौकी रायथनवाला पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात जवानों को मिठाई खिला दीपावली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक जवान से बातचीत की। उन्होंने विशेषरूप से सीमा पर तैनात महिला कर्मियों की उन्होंने बहुत तारीफ की।
चौधरी ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा को अंग्रिम पंक्ति में तैनात बीएसएफ के जवानों की देश सेवा के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मैं यहां पहुंचा हूं। इन जवानों का त्याग बहुत बड़ा है। पूरा देश जब अपने परिवार के साथ दीपावली मना रहा है, तब ये जवान अपने परिवार से दूर देश की सरहदों की सुरक्षा में डटे हुए है। पोस्ट पर तैनात महिला कर्मियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं भी देश सेवा के जज्बे के साथ अपने परिवार से दूर सीमा पर डटी हुई है।जवानों ने मंत्री को बताया कि उनके लिए बीएसएफ ही एक परिवार के समान है। दीपावली के अवसर पर मुख्यालय में तैनात अधिकांश अधिकारी सीमा क्षेत्रों में जवानों के बीच पहुंच जाते है। ऐसे में हमें अपने परिवार से दूर होने का अहसास तक नहीं होता है। बीएसएफ के कमांडरों के साथ चर्चा कर चौधरी ने उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराया जाएगा।