हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, सुबह 4 बजे ग्रामीणों ने देखा, लेकिन छह घंटे बाद भी नहीं उतारा जा सका


अलवर। जिले के पिनान क्षेत्र में अलसुबह एक युवक हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया। सुबह 4 बजे के करीब ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी। युवक के हाई टेंशन लाइन पर चढ़ने की सूचना आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।


ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने युवक को उतारने की कवायद भी की, लेकिन युवक काफी ऊपर होने के कारण उसे उतारा नहीं सका। इसके लिए सुबह 11 बजे तक मशक्कत चलती रही। इस बीच युवक की जान बची रह सके। इसके लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। 


हाईटेंशन लाइन पर चढ़ने वाले युवक का नाम मुकेश मीणा बताया जा रहा है जो कि पिनान निवासी है और स्कूल की वेन  चलाता है। इस दौरान मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। माना जा रहा है कि युवक नशे में हाइटेंशन लाइन पर चढ़ गया। 


युवक को उतारने के लिए ग्रामीणों व प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है इसके लिए क्षेत्रपाल रजाई गद्दे लगाए गए हैं युवक काफी ऊंचाई पर होने के कारण नीचे नहीं उतर रहा पा रहा है । जिस कारण गिरने की आशंका के चलते उसे स्थान के नीचे ग्रामीणों को हटाकर रजाई गद्दे व त्रिपाल लगाया गया है।


ताकि युवक यदि नीचे गिरे भी तो उसकी जान को सकुशल बचाया जा सके। इसके अलावा स्थानीय पुलिस ने अलवर जिला मुख्यालय पर सूचनवा दी। इसके बाद जिले से रेस्क्यू टीम संसाधानों के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है।जिसके बाद ही युवक को हाईटेंशन लाइन से उतारा जा सकेगा। फिलहाल वहां सैंकड़ों की संख्या में तमाशबीन मौजूद है। पुलिस लगातार भीड़ को नियंत्रित कर रही है।