जलदाय विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार और कनिष्ठ अभियंता 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को पीएचईडी विभाग कार्यालय, अजमेर में पदस्थापित सहायक अभियंता (AEN) कमलेश कुमार को 10 हजार रुपए एवं कनिष्ठ अभियंता (JEN) तरुण शर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह रकम गांव रामसर, नसीराबाद निवासी ठेकेदार सत्यनारायण खारोल (27) से उनके बिलों का भुगतान करने की एवज में मांगी गई थी। यह कार्रवाई डीएसपी महिपाल चौधरी के नेतृत्व में एसीबी टीम ने की।


डीएसपी महिपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश कुमार सिंधी (48) निवासी पंचशील नगर, अजमेर है। वह पीएचईडी, ग्रामीण उपखंड अजमेर में जेईएन है तथा दूसरा आरोपी तरूण शर्मा (26) निवासी अलवर हाल जेईएन पीएचईडी ग्रामीण उपखंड, अजमेर है।


इनके खिलाफ परिवादी ठेकेदार सत्यनारायण ने एसीबी अजमेर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि दोनों आरोपी हैंडपंप मरम्मत के कार्य के बिल पारित करने व वित्तीय सीमा बढ़ाने के लिए एसई को पत्र लिखने की एवज में 23 हजार व साढ़े 14 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे है। तब एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया।


इसके बाद गुरूवार को ट्रेप रचा गया और एसीबी ने एईएन कमलेश कुमार को 10 हजार रूपए तथा जेईएन तरुण शर्मा को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कमलेश की पेंट की जेब से रिश्वत बरामद कर ली। वहीं, तरूण से रिश्वत की रकम बरामदगी के प्रयास जारी है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image