माइनिंग इंजीनियर 4 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


भीलवाड़ा. जिले के बिजौलिया में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को माइनिंग इंजीनियर को 4 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह रकम दलाल के माध्यम से मांगी जा रही थी। एसीबी ने आरोपी दलाल को भी इंजीनियर के साथ गिरफ्तार कर लिया।



उनके कब्जे से ली गई रिश्वत की रकम चार लाख रुपए बरामद किए हैं। एसीबी के महानिदेशक डॉ. आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में यह कार्रवाई एसीबी कोटा की टीम के प्रभारी एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील के नेतृत्व में एसीबी टीम ने की। इससे वहां हड़कंप मच गया।


प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि घूसखोर माइनिंग इंजीनियर ने शिकायतकर्ता पीड़ित से ग्रेनाइट खान की लीज बदलने की एवज में 25 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। इनमें 10 लाख रूपए वह पहले ही पीड़ित से ले चुका था। डीजी एसीबी डॉ. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार माइनिंग इंजीनियर आरोपी गोपाल लाल है, जबकि दलाल लक्ष्मण धाकड़ है। वह गोपाल लाल का बिजनेस पार्टनर भी बताया जा रहा है। एसीबी ट्रेप के बाद माइनिंग इंजीनियर गोपाल लाल के बेगूं में स्थित पैतृक आवास और बिजौलिया, जिला भीलवाड़ा में स्थित आवास की सर्च कार्रवाई की जा रही है।