जयपुर। जिला ग्रामीण इलाके में चंदवाजी थाना पुलिस ने 25 अक्टूबर(धनतेरस) पर एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसकी पत्नी, प्रेमी और प्रेमी के साथी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात नाजायज संबंधों में बाधक बन रहे पति को हटाने के इरादे से उसकी पत्नी ने अपने धर्म भाई के साथ मिलकर रची। जिसके साथ उसके प्रेमसंबंध थे।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह अचरोल दुग्ध सहकार समिति के सामने एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर थानाधिकारी विक्रांत शर्मा व सीओ लाखन सिंह मीणा मौके पर पहुंचे। तब मृतक की शिनाख्त पूनम गोयर पुत्र बाबूलाल हरिजन (35) निवासी रेलवे स्टेशन के पास सांभर लेक के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मृतक पूनम के परिजनों को सूचित किया।
एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि हत्या की वारदात को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञान चंद यादव व वृताधिकारी जमवारामगढ़ लाखन सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में अचरोल थाने से एक टीम गठित की गई।
मैरिज गार्डन में काम के दौरान हुई अंजू और अकबर की पहचान
अनुसंधान में सामने आया कि मृतक पूनम गोयर की पत्नी अंजू के अकबर नाम के व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध है। तब अकबर को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें अकबर ने खुलासा किया कि मृतक पूनम और उसकी पत्नी जयपुर में सिरसा-बिंदायका में किराए का कमरा लेकर रहते है।
नाजायज संबंध छिपाने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को बनाया धर्म भाई
अकबर ने खुलासा किया कि पूनम व अंजू एक मैरिज गार्डन में सफाई का काम करते हैं। आरोपी अकबर भी गार्डन में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता था। काम के दौरान मृतक की पत्नी अंजू से नाजायज संबंध स्थापित हो गए। मृतक की पत्नी अंजू देवी ने अपने संबंधों को छुपाने के लिए आरोपी को अपना धर्म भाई भी बना लिया था। मृतक को दोनों के संबंधों के बारे में पता लगने पर एतराज करता था।
हत्या के बाद काम पूरा हो जाने की प्रेमिका को दी सूचना
एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी लड़ाई झगड़ा कर अपने पीहर आ गई थी। 25 अक्टूबर को अंजू ने अपने पति पूनम को मारने की योजना से प्रेमी अकबर को अपने पीहर अचरोल बुलाया। इसके बाद आरोपी अकबर ने वारदात में अपने दोस्त मन्नू खान, अफसर व अल्लादीन को साथ मिलाया।
उन्होंने 25 अक्टूबर की रात को अंजू के पति पूनम से संपर्क किया। उसे मोटरसाइकिल से अचरोल छोड़ने के नाम से पहले जयपुर में सिरसी रोड और फिर अचरोल में शराब पिलाई। इसके बाद आरोपियों ने नशे में धुत पूनम की पत्थरों से सिर व चेहरा कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद अंजू को पूनम की हत्या का काम होने की सूचना दी।
पहले भी दो बार की हत्या की कोशिश
इससे पहले भी दो बार आरोपियों ने मृतक पूनम को मारने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। पहली बार अकबर ने अंजू को सेलफोस की टैबलेट दी थी। पर वह उसे दे नहीं पाई। दूसरी बार 11 अक्टूबर की रात्रि काम से घर आते समय चलती बाइक पर लोहे की रॉड से वार कर घटना को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। मगर वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। आरोपियों के विरुद्ध थाना शास्त्री नगर व आमेर में लूट, मारपीट तथा अपहरण के प्रकरण दर्ज है।