बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस ने महज 36 घंटे में ग्राम सिघाडी के जंगल में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बूंदी ममता गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सनीफ मोहम्मद उर्फ सद्दाम पुत्र हलीम मोहम्मद (23) निवासी जहाजपुर जिला भीलवाड़ा है।
वारदात के बाद फरार आरोपी सनीफ को पुलिस ने जयपुर जिले के चाकसू कस्बे से धरदबोचा। वारदात में मृतक की पत्नी की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है। इस संबंध में अनुसंधान जारी है। पूछताछ में सनीफ ने बताया कि मृतक अब्दुल वहिद की पत्नी जहाजपुर के पास जीरा गांव की रहने वाली है। जिसका आरोपी सनीफ से 4-5 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सनीफ का उनके घर पर भी आना-जाना था।
22 अक्टूबर को मृतक अब्दुल वहीद अपने ताऊ के लड़के की शादी में वह अलोद आया था। वहां से आरोपी सनीफ योजना के मुताबिक मृतक अब्दुल वहीद को साथ लेकर सिघाडी के जंगलों की तरफ चला गया। वहां सनीफ ने अब्दुल वहीद की गर्दन पर छुरे से वारकर मार दिया और वहां से भाग गया।
23 अक्टूबर को ग्राम सिघाडी के जंगल में एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। तब थानाप्रभारी, हिण्डोली मौके पर पहुंचे। तब पुलिस ने शव की शिनाख्त अब्दुल वहिद (30) निवासी नरू की बावडी, कागदी देवरा, बून्दी के रूप में की। इसके बाद हिण्डोली थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने एएसपी सतनाम सिंह व वृताधिकारी ओमेंन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में थानाधिकारी हिण्डोली शिवराज गुर्जर, साईबर सैल इन्चार्ज हैडकांस्टेबल मुकेन्द्र पाल सिंह की टीम गठित की गई। अनुसंधान में अवैध प्रेम प्रसंग का होने की जानकारी सामने आई।
जिसमें संदिग्ध अभियुक्त जहाजपुर जिला भीलवाड़ा निवासी सनीफ मोहम्मद उर्फ सद्दाम (23) का नाम वारदात में होना सामने आया। तब पुलिस टीम ने सनीफ की तलाश शुरु की। जिसमें तकनीक आधार पर सनीफ मोहम्मद के चाकसू कस्बा, जिला जयपुर में होने का पता चला। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।