पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर युवक की गोली मारकर हत्या


दौसा. जिले के सिकराय कस्बे में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मारकर 16 साल के युवक हत्या कर दी। घटना के बाद सिकराय अस्पताल में ग्रामीणों व परिजनों ने हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने देर रात दो संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया है। साथ ही बाइक, हैलमेट व रिवाल्वर बरामद की है। जिसे आरोपी भागते समय छोड़ गए।रात करीब साढ़े 9 बजे घर के बाहर खड़े दिलीप कंडेरा(16) की बाइक पर आए दो तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पहले तो परिजन व आसपास के लोग पटाखे की आवाज समझकर बैठे रहे, लेकिन जब बाइक सवार भागे तो शक हुआ। इसके बाद गोली लगने से घायल दिलीप को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में परिजनों का कोहराम मच गया। सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। उन्होंने घटना को लेकर हंगामा कर दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव लेने की मांग पर अड़ गए। 


सूचना पर एडिशनल एसपी अनिल चौहान भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मानपुर, सिकंदरा व बालाजी पुलिस के साथ मामले को गंभीरता से से लेकर जांच पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को आरोपियों की बाइक, हेलमेट और एक रिवाल्वर भी बरामद किया।  पुलिस ने संदेह के आधार पर संदिग्ध आरोपियों  को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है । इधर जब एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस लेकर जा रही थी तो भीड़ ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने काफी मशक्कत से संदिग्ध आरोपी को बचा लिया। हालांकि अभी तक फायरिंग करने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image