जयपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जयपुर में शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल से रैली निकाली गई। जिसमें सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं यहां राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
कलेक्टर जगरूप सिंह ने भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं सचिवालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, आईएएस सिद्धार्थ महाजन, नीरज के पवन, रोली सिंह मौजूद रहे। सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
भाजपा प्रदेशभर में कर रही कार्यक्रम
भाजपा के द्वारा भी राजस्थान के प्रत्येक जिला केंद्र और नगर निकायों में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में जयपुर में स्टैच्यू सर्किल से शहीद स्मारक तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसके साथ अजमेर, जोधपुर , भीलवाड़ा, कोटा समेत प्रदेशभर में देश की अखंडता और एकता का संदेश देने हेतु बहुत से लोगों ने इस दौड़ में भाग लिया। वहीं सरकारी संस्थानों में भी में कर्मचारियों द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम रखा गया।