सवा 11 लाख रुपयों से भरी तिजोरी की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार


जयपुर. दूदू पुलिस ने ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पडासौली के कार्यालय की तिजोरी में रखे 11 लाख 24 हजार 112 रूपये की नकबजनी की घटना का पर्दाफाश कर 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 16 अक्टूबर को ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक श्योजीराम सांखला ने करीब 10 दिन पहले बदमाश  11 लाख 24 हजार 112 रूपए से भरी तिजोरी चुरा ले गए थे। जो मामला थाना दूदू में दर्ज कराया था।  पुलिस अधीक्षक शर्मा के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी, वृताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन में एवं दूदू थाने से थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।शर्मा ने बताया कि संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल के विश्लेषण से रामनाथ बागरिया (22), कजोड (21) व रामफूल उर्फ मनफूल(22) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति पडासौली से रूपयों से भरी तिजोरी चुराकर ले जाना स्वीकार किया। आरोपियों से माल बरामदगी हेतु तफतीश की जा रही है।