सवाईमाधोपुर. नशा मुक्त राजस्थान की मुहिम में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने मंगलवार रात्रि को बड़ी कार्यवाही करते हुये सवाईमाधोपुर जिले के शिवाड़ कस्बे में अवैध मादक पदार्थों से भरा गोदाम पकड़ा। जहां से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में डोडा-पोस्त एवं भांग की बड़ी खेप बरामद की।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा भगवान लाल सोनी ने बताया कि प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए जारी विशेष अभियान के तहत गठित स्पेशल टीम ने जयपुर, भरतपुर, धौलपुर व टोंक के बाद सवाईमाधोपुर जिले के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शिवाड़ मन्दिर से मामूली दूरी पर कई दिनों से निगरानी की गई। जिसमें सवाईमाधोपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए बनाये गए गोदाम का पता चला।
इस तरह पकड़ा गया गोदाम
तब पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में कानिस्टेबल सूरज बाली, शंकर, हेमन्त एवं दिनेश की टीम ने चौथ का बरवाड़ा पुलिस की टीम के साथ मंगलवार रात्रि को शिवाड़ स्थित मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए बनाए गए गोदाम पर पहुंची। जहां पुलिस टीम ने माल निकालते वक्त शिवाड़ निवासी दीपेन्द्र जैन (24) को गिरफ्तार कर लिया। गोदाम की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के 56 कट्टों में 10 क्विंटल 10 किलोग्राम डोडा-पोस्त एवं प्लास्टिक के 65 बोरों में 27 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध भांग मिली। जिस पर एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम में अवैध मादक पदार्थों को जब्त करने की कार्यवाही की।
इन जिलों में बेची जा रही थी नशे की खेप
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि मादक पदार्थों की यह भारी खेप नीमच, मध्यप्रदेश से लायी गई थी। गिरफ्तार दीपेन्द्र जैन के मुताबिक मादक पदार्थों की यह खेप सवाई माधोपुर के आसपास के क्षेत्रों के अलावा छोटे टुकड़ों में जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, सीकर, झुंझनूं व चूरू में बेची जा रही थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर जिला पुलिस को अनुसंधान में गोदाम मालिक व अन्य तस्करों का पता कर गिरोह में शामिल अभियुक्तों को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये है।