13 सेकंड में बैंक से लूट ले गए एक लाख 42 हजार 390 रुपए


सादुलशहर। राजस्थान मरुधरा बैंक मन्नीवाली शाखा में शुक्रवार तीन बदमाश मात्रा 13 सेकंड में एक लाख 42 हजार 390 रुपए लूट ले गए। स्विफ्ट डिजायर से आए तीन नकाबपोश घुसे और कैशियर मदन कांवलिया पर पिस्टल तानकर कैश मांगा। कैशियर ने दराज खोली और उसमें रखे रुपए लुटेरों को पकड़वा दिए।


करीब 13 सेकंड के अंतराल में ही तीनों नकाबपोश लुटेरे कैश लेकर शाखा से निकले और कार से फरार हो गए। यकायक हुई इस घटना पर कैशियर एवं बैंक में मौजूद दो महिला ग्राहक सहित शाखा प्रबंधक सुनील बिश्नोई, सहायक कर्मचारी जगदीश प्रसाद सकते में आ गए।


सूचना मिलने पर सादुलशहर थाना प्रभारी बलवंतराम, सीओ ग्रामीण ताराराम, एडीशनल एसपी सहीराम घटना स्थल बैंक शाखा पहुंचे। बैंक परिसर एवं आसपास का मुआयना किया। बैंक फुटेज चैक किए। फुटेज में दोपहर करीब 1:15 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीनों युवकों ने सफेद, पीला एवं केसरिया रंग के कपड़े से मुंह ढक रखा है।


उक्त युवक 20 से 25 वर्ष की आयु के दिखाई दे रहे हैं। तीन में से दो युवकों ने काउंटर के पीछे सीट पर बैठे कैशियर मदन कांवलिया पर पिस्टल तानकर पंजाबी में गाली निकालकर कैश देने को कहा। इस पर कैशियर ने दराज खोली और उक्त राशि लुटेरों को थमा दी। इसी बीच तीसरा पिस्टलधारी युवक कैशियर के पास पहुंचा और दराज की तलाशी ली।


जाते समय गाली निकालते हुए कैशियर मदन की कनपटी पर नोक भी मारता दिखाई दे रहा है। काम पूरा होते हुए तुरंत एक पिस्टलधारी शाखा से निकला और कार को वापस पूर्व की दिशा में घुमाया। इस बीच दोनों अन्य पिस्टलधारी युवक भी शाखा से तेजी से निकले और कार में बैठकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त स्विफ्ट कार ने शाखा के बाहर दो चक्कर भी लगाए। एक बार तीन-चार लोग शाखा के बाहर खड़े थे। इसलिए उक्त कार कुछ आगे चली गई। जैसे ही बैंक के आगे से लोग हटे लुटेरों की कार तेजी से आई और कुछ ही सेकंडों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image