आदित्य नारायण के साथ डांस करते हुए स्टेज पर Oops मोमेंट का शिकार हुईं नेहा कक्कड़, जानें फिर क्या हुआ...


डियन आइडल 11 सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस रियलिटी शो के जज हैं नेहा कक्कड़, अनु मलिक और विशाल डडलानी। इस बार यह शो जज नेहा कक्कड़ की वजह से सुर्खियों में आया है। दरअसल, नेहा स्टेज पर डांस करते हुए गिर गई हैं। वे आदित्य नारायण के साथ डांस कर रही थीं ।


यह घटना वीकेंड के स्पेशल एपिसोड देश की आवाज क दौरान हुई। निधी कुमारी ने नेहा कक्कड़ को स्टेज पर डांस करने के लिए बुलाया था। इसी दौरान नेहा कक्कड़ शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ भी डांस किया। 


नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण जिस समय डांस कर रहे थे कि तभी नेहा स्लिप हो गईं और गिर गईं। इसके बाद वहां मौजूद कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और यहां तक कि नेहा कक्कड़ खुद भी हंसने लगीं। 


बता दें कि इस बार शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। शो की शुरुआत 12 अक्टूबर से हुई है। नेहा कक्कड़ खुद इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आ चुकी हैं। वे सीजन 3 में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं और अब वो इस शो को जज कर रही हैं। शो के 10वें सीजन में भी नेहा कक्कड़ जज बनी थीं।