अच्छी पाठशाला बच्चों की प्रतिभा और क्षमता चमकाने का स्थान - कर्नल राज्यवर्धन


जयपुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने आज शनिवार को गोकुलपुरा, झोटवाड़ा में द्रोणाचार्य शूटिंग स्पोर्टस ऐकेडमी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। द्रोणाचार्य स्पोर्टस ऐकेडमी के निदेशक भारतीय सेना की शूटिंग टीम में रहे हुए है, इनकी क्षमता और ट्रेनिंग जब यहां के नौजवानों के साथ मिलेगी तो निश्चित ही यहां से अनेक खिलाड़ी तैयार होंगे जो प्रदेश और देश के लिए खेलकर दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन करेंगे। 


 कर्नल राज्यवर्धन ने कहा एक अच्छी पाठशाला से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। स्पोर्टस ऐकेडमी बच्चों की प्रतिभा और क्षमता को चमकाने का स्थान महत्वपूर्ण स्थान है इनके माध्यम से स्थानीय प्रतिभा को उभरने का अवसर प्राप्त होता है। द्रोणाचार्य शूटिंग स्पोर्टस ऐकेडमी से निश्चित की यहां के युवाओं को अवसर प्राप्त होंगे और आने वाले समय में यहां पर अनेक खिलाड़ी तैयार होंगे। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा खेलों के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है व युवाओं में ध्यान लगाने की क्षमता बढ़ती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि जो खेलेगा वो खिलेगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गये है जिससे युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो रहें है।  


 कर्नल राज्यवर्धन कल रविवार प्रातः 10 बजे पावटा स्थित होटल हाईवे प्रिंस में शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली एवं बानसूर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली स्नेह कार्यक्रम के तहत मुलाकात करेंगे।