अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में जनसुनवाई की


जयपुर। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने आज प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में जनसुनवाई की।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव महेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई के दौरान मंत्री  सालेह मोहम्मद ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेशभर से आये बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों एवं आम लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री सालेह मोहम्मद के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील शर्मा एवं सचिव श्री सुशील आसोपा भी मौजूद रहे।


शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 21 नवम्बर, 2019 को केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लेकर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के कारण जनसुनवाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अगली जनसुनवाई 22 नवम्बर, 2019 को होगी।