बारां. जिले के मांगरोल इलाके में सोमवार को अवैध बजरी खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बमोरी कलां गांव में सड़क से गुजर रहे 7 साल के बच्चे को कुचल दिया। हादसे में गंभीर घायल बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने बाजार बंद करवा दिए। सड़क पर जाम लगा दिया।
यही नहीं, कुछ आक्रोशित लोगों ने सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल व टायरों में आग लगा दी। इससे वहां तनाव की स्थिति बन गई। घटना का पता चलने पर मांगरोल थानाप्रभारी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने पुलिस की जीप पर पत्थर फेंके तो कुछ लोग जीप पर ही चढ़ गए।
तब काफी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया। लोगों का आरोप था कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते अवैध बजरी परिवहन की गाड़ियों का दिनभर परिवहन होता है। ये गाड़ियां बेलगाम मुख्य बाजार व सड़कों से गुजरती है। इससे सोमवार को सड़क पार करते वक्त सात वर्षीय बच्चे की भी जान चली गई।