बैंक ऑफ बड़ौदा का मैनेजर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, लोन के पैसे ट्रांसफर करने के लिए मांगी थी रकम


सवाई माधोपुर. एसीबी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की मलारना डूंगर ब्रांच के मैनेजर मनोज मीणा को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। बैंक मैनेजर द्वारा लोन की दूसरी किश्त देने की एवज में रिश्वत मांग गई थी। जिसकी शिकायत एसीबी को मिलने के बाद शनिवार को आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 


परिवादी मुरारी लाल की शिकायत के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुरारी लाल का आरोप था कि करीब 4 से 5 माह पूर्व निमोद स्टेशन पर मिठाई की दुकान खोलने के लिए 3 लाख का लोन बैंक से स्वीकृत हुआ था। जिसकी पहली किश्त 1 लाख 52 हजार का चैक देने की एवज में पहले भी 25 हजार रुपए बैंक मेनेजर के कहने पर सुनील सैनी ईमित्र वाले को दिए थे। जिसके बाद बाकी बचे लोन के दूसरे चेक 1 लाख 48 हजार रुपए डालने के लिए और 20 हजार रिश्वत की मांग की गई थी।


शुक्रवार को  मामले का सत्यापन कराने के बाद शनिवार को बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनोज मीणा जयपुर के प्रतापनगर इलाके का रहने वाला है। जिसकी उम्र 31 साल है।