हनुमानगढ़. जिले के रावतसर के पास मेगा हाइवे पर बस और पिकअप की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लगे जाम को भी खुलवाया।
जानकारी अनुसार रावतसर के पास मेगा हाइवे पर 29 डीडब्ल्यूडी के पास दिन में लोक परिवहन की बस श्रीगंगानगर से जयपुर जा रही थी। वहीं पिकअप सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर से सोमासर तहसील सरदारशहर जिला चुरू जा रही थी। इस दौरान बस और पिकअप के बीच भिंड़ंत हो गई। जिसके कारण पिकअप में सवार इंद्रादास स्वामी, महावीर दास और बिशनदास की मौत हो गई। वही घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस द्वारा खुलवाया गया।
बताया जा रहा है कि पिकअप सवार सभी लोग शादी समाहरोह में भात भरकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।
मृतक
- इन्द्रदास स्वामी पुत्र रामेश्वर दास स्वामी निवासी सोमासर तहसील सरदारशहर,
- महावीर दास पुत्र रूघदास स्वामी निवासी सवाई छोटी तहसील सरदारशहर
- बिशनदास पुत्र रूघदास स्वामी निवासी सवाई छोटी तहसील सरदारशहर
जिला अस्पताल रैफर
- कविता पुत्री शिवदास,
- ओमदास पुत्र श्रीदास,
- निर्मला पत्नि गोपालदास
- बजरंगदास पुत्र लुणदास
- भवरदास पुत्र बजरंगदास
- इन्द्रदास पुत्र बजरंगदास,
- बिरबलदास पुत्र रामदास
- गोमददास पुत्र भागीदास
- भावना पुत्री इन्द्रदास निवासी सोमासर
राजकीय चिकित्सालय रावतसर मे उपचाराधीन
- सुमन पुत्री इन्द्रदास स्वामी निवासी सोमासर
- सुनिता पुत्री भागीरथ स्वामी निवासी आसपालसर तहसील सरदारशहर