नई दिल्ली
उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंस राज हंस के दफ्तर के बाहर अज्ञात शख्स द्वारा फायरिंग करने की खबर है। यह घटना रोहिणी सेक्टर-7 के सी ब्लॉक में मौजूद उनके दफ्तर के बाहर हुई।
डीसीपी (रोहिणी) एस डी मिश्रा ने कहा, 'बीजेपी सांसद के रोहिणी स्थित आवास के बाहर हवा में गोलियां छोड़ी गईं। फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।'
मामला सांसद के कार्यालय के बाहर का था लिहाजा पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हंस राज हंस 2019 लोकसभा चुनाव में चुनकर पहली बार संसद पहुंचे हैं। उन्होंने कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को हराया था।