धारीवाल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कांग्रेसजनों एवं आम लोगों की समस्याओं को सुना


जयपुर। राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री  शांति धारीवाल ने आज प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में जनसुनवाई की। 


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव महेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई के दौरान मंत्री धारीवाल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेशभर से आये बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों एवं आम लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में 185 से अधिक प्रकरण आये। धारीवाल के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, महासचिव एवं विधायक  जी. आर. खटाणा, सचिव एवं विधायक श्री अमीन कागजी भी मौजूद रहे।  


 शर्मा ने बताया कि 06 नवम्बर को उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रातः 11 बजे जनसुनवाई करेंगे। जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. खानू खाँ बुधवाली, महासचिव सुशील शर्मा, सचिव इन्द्राज गुर्जर तथा  राजेन्द्र गोदारा उनका सहयोग करेंगे।