बारां जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बटावदा के पास दो बसों की टक्कर में करीब आठ लोग घायल हो गए। घटना में लोक परिवहन की बस पलटी मारते हुए खाई में गिर गई। वहीं रोडवेज बस भी हाइवे से उतर गई। घायलों को इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुचें। सुचना मिलने पर पुलिस भी मौके पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे एनएच 27 पर बटावदा के पास कोटा से बारां की ओर तेज गति से जा रही लोक परिवहन की बस गड्डे के कारण असंतुलित हो गई। जिसके कारण बस डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड दौड़ पड़ी। इस दौरान बस ने बारां की ओर से आ रही रोड़वेज की बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लोक परिवहन की बस 2 से 3 पलटी खाने के बाद करीब 15 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। वही रोडवेज की बस भी सड़क से नीचे उतर गई।
हादसे के वक़्त दोनों बसों में करीब 80 सवारियां मौजूद थी। हादसे में रोडवेज बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। खाई में गिरने के कारण लोक परिवहन बस सवार 8 जने घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान राहगीरों ने रुककर यात्रियो की सार संभाल में जुट गए।