जयपुर. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर आने वाले फैसले को देखते हुए जयपुर शहर सहित संभाग में अस्थाई रूप से लगाया इंटरनेट पर बैन सोमवार सुबह 10 बजे तक बना रहेगा। इसके बाद ये इंटरनेट सेवाएं फिर से यथावत की जाएंगी। अयोध्या फैसले के मद्देनजर शनिवार सुबह 10 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। इससे काफी लोग परेशान होते रहे। ई-कारोबार पर असर पड़ा।
पुलिस उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अग्रिम आदेशों तक धारा 144 पूरे राजस्थान में लागू रहेगी। रविवार को भी एहतियातन शहर की सड़कों और प्रमुख संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रखा गया।
पुलिस अधिकारी और इंटेलीजेंस विभाग की टीम ने शहर में अपनी टीम के साथ रविवार को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से सड़क पर घूमते रहे। वहीं, मुख्य जगहों पर वज्र वाहन तैनात रखे गए। घुड़सवार पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी गश्त की।
आज नहीं निकला बारावफात का जुलूस
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद मुस्लिम समाज ने बेहद सकारात्मक पहल की है। बारावफात के मौके पर शहर में रविवार को निकलने वाले जुलूस समेत विभिन्न कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। सेंट्रल मिलाद बोर्ड ने शनिवार को बैठक कर यह निर्णय लिया।
मुफ्ती अब्दुल सत्तार रजवी ने बताया कि बारावफात पर शहर में मीलाद व जुलूस का प्रोग्राम तय था लेकिन अमन-चैन कायम रखने और सामाजिक सद्भावना को देखते हुए जुलूस-ए-मीलादुन्नबी प्रोग्राम फिलहाल निरस्त कर दिया है। इसके अलावा बीकानेर में भी मुस्लिम समाज ने बारावफात का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है।