गडकरी ने महाराष्‍ट्र पर कहा क‍ि मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है


मुंबई
महाराष्‍ट्र सियासी उलटफेर कर बीजेपी के सत्‍ता में आने के बाद पार्टी के नेताओं के बयानों का दौर जारी है। महाराष्‍ट्र बीजेपी के दिग्‍गज नेता और केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है और अब लोग उनके कहने का मतलब समझ गए होंगे। उधर, बीजेपी ने इस पूरे मामले में आक्रामक रुख अपना रखा है और पूरे घटनाक्रम के लिए शिवसेना को जिम्‍मेदार ठहराया है।


गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है। अब आप समझ सकते हैं कि मेरे कहने का क्‍या मतलब था।' इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी शपथ लेने के बाद शिवसेना पर निशाना साधा था। फडणवीस ने कहा कि राज्‍य को खिचड़ी सरकार की जरूरत नहीं थी। शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा। 


बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त
बताया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी-एनसीपी की सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया है। उधर, अजित पवार ने शपथ लेने के बाद कहा कि महाराष्‍ट्र में किसानों की समस्‍या हमारी प्राथमिकता है। अजित पवार ने कहा कि चुनाव परिणाम के दिन से ही कोई भी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं थी। महाराष्‍ट्र कई समस्‍याओं का सामना कर रहा है, जिसमें किसानों का मुद्दा शामिल है। इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image