जयपुर. गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आभार व्यक्त करने आए विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमंडलों से मिले। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित भी किया। गहलोत ने कहा कि सामाजिक न्याय की भावना के साथ हमारी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण में अचल सम्पत्ति संबंधी प्रावधान हटाए हैं। राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से प्रदेश भर के लोगों में भारी उत्साह है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य वर्ग में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। ईडब्ल्यूएस आरक्षण की बाधाओं को दूर करने से उन्हें राहत मिली है। केन्द्र सरकार भी राज्य सरकार की तरह अपनी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थाओं में ईडब्ल्यूएस आरक्षण के अचल सम्पत्ति संबंधी प्रावधान हटाए, इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
गहलोत ने युवाओं का आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं एवं फैसलों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने में भागीदार बनें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यहां आए लोग एक संकल्प लेकर जाएं कि वे अपने पड़ोस, गांव और क्षेत्र में कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहे, इस दिशा में प्रयास करेंगे और शिक्षा का उजियारा फैलाएंगे।