गैंगवार में प्रतिद्वंदी पर फायरिंग के इरादे से घूम रहे 3 बदमाश गिरफ्तार


जयपुर. दूसरी गैंग पर हमला करने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को शनिवार देर रात शंकर पुलिया के पास से जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले में मालवीय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सेक्टर 10 मालवीय नगर निवासी संतोष मीणा उर्फ संत्या, रूपेश उर्फ रूपी व मनोज मीणा के कब्जे से दो पिस्टल, दो कट्‌टे व 24 कारतूस बरामद किए। 


एडीशनल डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि मालवीय नगर इलाके में अक्टूबर में रूपा मीणा गैंग द्वारा संतोष मीणा व उसके साथियों पर जिसकी जांच करके कुछ दिन एचएस बदमाश रूपा मीणा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ओर उसकी गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।



एसीपी मालवीय नगर महेंद्र शर्मा के मुताबिक ऐसे में संतोष व उसके दोनों साथी रूपा मीणा गैंग के साथियों को जान से मारने की फिराक में घूम रहे थे। शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष मीणा व उसके दो साथी शंकर पुलिया के पास हथियार लेकर खड़े है।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों तरफ से घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 4 पिस्टल व 24 कारतूस मिले, जिन्हें जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी संतोष मीणा के खिलाफ जवाहर सर्किल इलाके में 8, रूपेश मीणा के खिलाफ जवाहर सर्किल व मुहाना थाने में 5 व मनोज मीणा के खिलाफ 2 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने अन्य वारदात व हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।